योगी जी फर्जी निस्तारण की रिपोर्ट सरकार और आप की छबि . …

गाजीपुर- सरकार के योजनाओं को अधिकारी ही पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने आनलाइन शिकायत की व्यवस्था शुरू की थी लेकिन अधिकारी व कर्मचारी उसका फर्जी निस्तारण कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बाराचवर ब्लाक के पातेपुर गांव का। बिरंजय सिह यादव ने जनसुनवाई पोर्टल पर चार जून को शिकायत दर्ज की कि उनके गांव देवी स्थान देई माई के यहां स्थापित हैंडपंप सात महीने से खराब पड़ा हुआ है। उसकी मरम्मत कराई जाए क्योंकि यहां आने वाले लोगों को गर्मी में पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। बिरंजय को उम्मीद थी कि शिकायत के बाद हैंडपंप की मरम्मत कर दी जाएगी। वह तब हतप्रभ रह गए जब 13 जून को उन्हें बीडीओ का पत्र मिला, जिसमें जिक्र था कि उक्त हैंडपंप की मरम्मत कराई जा चुकी है। यह रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी प्रेषित की गई थी, जबकि वास्तव में उक्त हैंडपंप पूर्ववर्ती दशा में ही पड़ा हुआ है और उस पर कोई काम नहीं कराया गया। इसके बाद बिरंजय ने पुन: उक्त पोर्टल पर अपनी आपत्ति दर्ज दर्ज कराई और उस हैंडपंप के मरम्मत की मांग की। साथ ही शिकायत का फर्जी निस्तारण करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी किया है ।

Leave a Reply