योगी सरकार ने आयकर विभाग से मांगा भ्रष्ट नौकरशाहों के नाम

उत्तर प्रदेश सरकार ने आयकर विभाग से यूपी के उन भ्रष्ट नौकरशाहों के नाम मांगे हैं जिनके खिलाफ आयकर विभाग में जांच चल रही है या कार्रवाई हुई है। इसके अलावा राज्य सरकार ने ऐसे अधिकारियों की भी जानकारी भी शेयर करने का अनुरोध किया है जिनकी गोपनीय सूचनाओं के आधार पर निगरानी हो रही है। आयकर विभाग के पास प्रदेश के विभिन्न सेवाओं के 22 से अधिक ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों के नामों की सूची है। माना जा रहा है कि केंद्रीय और राज्य की एजेंसियां एक साथ मिलकर ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगी। इसके लिए केंद्रीय एजेंसियों से सहयोग मांगा जा सकता है।

सबसे अधिक छह से अधिक आईएएस, दो आईपीएस के अलावा तीन पीसीएस, दो पीपीएस व परिवहन, वाणिज्यकर और निर्माण निगमों के इंजीनियर सहित अन्य सेवाओं के अधिकारियों के नाम हैं। इनमें केवल उन अधिकारियों के नाम शामिल हैं जिन पर आय से अधिक संपत्ति की पुष्टि आयकर विभाग को हो चुकी है या इन पर छापेमारी की कार्रवाई की जा चुकी है। कई ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम भी आयकर विभाग यूपी सरकार को देगा जिनकी आय संदिग्ध है और उनकी निगरानी चल रही

Leave a Reply