गाजीपुर-जमानियां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाने और किशोरी का यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। जबकि दूसरा आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। इस मामले में पीड़िता के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ हुए यौन शौषण के मामले में पुलिस का रवैया ठीक नहीं है। पुलिस बीते पांच दिनों से इस प्रकरण में हीलाहवाली कर रही थी। अखबारों के माध्यम से उच्चाधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद तीन दिनों से थाने में बैठाए गए युवक को बुधवार की सुबह चालान किया गया। पीड़ित का यह भी आरोप है कि उनकी तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस ने दुष्कर्म के मामले को छेड़खानी दिखाया है। गिरफ्तार आरोपी सूदर्शन से पुलिस कई दिनों से पूछताछ कर रही थी। जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता की तरफ से लगाया गया आरोप गलत है, एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही
