रंगदारी न देने पर युवक की पिटाई , आरोपी गिरफ्तार
![](https://i0.wp.com/ghazipurtoday.com/wp-content/uploads/2018/06/IMG-20180604-WA0004.jpg?fit=842%2C595&ssl=1)
गाजीपुर – मोबाइल से मैसेज कर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगा गया, नही देने पर बदमाशों ने युवक को घेरकर उसके उपर हमला कर दिया। बताया जाता है कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के आमघाट मुहल्ला निवासी लाल कोठी के ऋषभ आनंद सिंह से शुक्रवार की शाम को मोबाइल पर मैसेज आया जिसमे दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी। जिसपर पैसा न देने पर भुतहियाटाड़ चौराहे पर चार लोगों ने घेर कर ऋषभ के उपर जानलेवा हमला कर दिया। ऋषभ ने मोबाइल से डायल-100 पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर चारों को दबोच लिया। पकड़े गये लोगों में एक की पहचान रणविजय सिंह के रुप में हुई। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई कर रही है।