रफ्तार का कहर , तीन युवक मरणासन्न

गाजीपुर- औड़िहार के पास मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे तेज रफ्तार कार के धक्के से तीन बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने तीनों को वाराणसी रेफर कर दिया। जौनपुर के चंदवक निवासी राकेश सोनकर (28) पुत्र फतेह लाल अपने साथह नेपाली (28) पुत्र छन्नू व रितेश (25) पुत्र भुवाली को लेकर बाइकसे घर जा रहे थे। इस बीच औड़िहार के पास सामने से आ रही कार से धक्का लग गया। जिससे तीनों गंभीर रूपसे घायल हो गये।