रफ्तार का कहर – माँ की मौत, बेटा घायल

गाजीपुर- आज के नौजवानों की हालत यह है कि चलते है बाईक से लेकिन उगते हैं हवा में। कुसम्हीकला थान नन्दगंज निवासी अंबिका देबी पत्नी लोचन राम आयु 45 वर्ष अपने पुत्र मोनू आयु 25 वर्ष के साथ बाईक से आजमगढ़ दवा लेने गयी थी। आजमगढ़ से माँ बेटे वापस आरहे थे। दुल्हपुर थानाक्षेत्र के सिखडी बाजार मे मलिकपुरा की तरफ से आरही तेजरफ्तार बाईक से आम्हने साम्हने की टक्कर हो गयी । टक्कर मे अंबिका देबी बाईक से छिटक कर दुर जा गिरी और सर पर गंभीर चोट लग गयी। आप पास के लोगों ने धर्मागतपुर स्वस्थ्य केन्द्र पर माँ बेटे को पंहुचाया जहाँ डाक्टरों ने अंबिका देबी को मृत घोषित कर दिया। दुल्हपुर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे मे लेलिया। टक्कर मारने वाला बाईक सवार अफरा तफरी का लाभ उठा कर भागने मे कामयाब रहा।