राजकुमार सिंह गौतम बनाम बिजय मिश्रा मे , सुप्रीम कोर्ट ने किया बिजय मिश्रा की एस.एल.पी.खारिज

image

गाजीपुर- विधान सभा चुनाव 2012 मे प्रशासन ने गलत तरीका से भले  ही डाँ०राजकुमार सिह गौतम को हरा दिया हो लेकिन डाँ० राजकुमार सिह गौतम , धर्मार्थकार्य मंत्री विजय मिश्रा की जान छोडने वाले नही है।
वर्ष 2012 की मतगणना से असंतुष्ट डाँ० राजकुमार सिह गौतम ने उच्च न्यायालय इलहावाद मे एक याचिका सं० 09/2012 दाखिल किया था । याचिका के पोषणियता पर सवाल उठाते हुए धर्माथ कार्य मंत्री  के वकील ने सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट से कहा कि याचिका पोषणिय नही है । हाईकोर्ट ने मंत्री विजय मिश्रा के वकील की दलिल को दिनांक 25-01-2016 को अस्वीकार करते हुए , डाँ० राजकुमार सिह गौतम के याचिका को पोषणिय माना । हाईकोर्ट के फैसले से असंतुष्ट मंत्री विजय मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट मे एस.एल.पी. सं० 16552/2016 दाखिल किया था।  विजय मिश्रा द्वारा दाखिल एस.एल.पी. पर कल सुप्रीम कोर्ट मे विजय मिश्रा की तरफ से न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ व आर.फली नारिमन की कोर्ट मे  वकील राजीव धवन, के.आर. सिह,सौरभ सिन्हा व प्रशांत और डाँ० राजकुमार सिह गौतम के तरफ से वकील एन.के.पान्डेय ,विकास तिवारी व डी.के.सिन्हा ने बहस मे भाग लिया । कोर्ट ने दिनांक 14-09-2016  को विजय मिश्रा की एस.एल.पी. को खारिज कर दिया।

Leave a Reply