राजभर वोट किस का ?

गाजीपुर – योगी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और भाजपा की तरफ से जवाब में उतरे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर मे , राजभर समाज पर बर्चस्व को लेकर जंग तेज हो गई है ।दोनों मंत्रियों ने रविवार को पुर्वांचल में एक-दूसरे के गृह क्षेत्र में रैली करके अपनी अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर के गृह क्षेत्र गाजीपुर में और ओमप्रकाश राजभर ने अनिल राजभर के गृह क्षेत्र चंदौली के सकलडीहा में रैली किया। ओंमप्रकाश राजभर ने अनिल राजभर को भाजपा का मात्र कार्यकर्ता करार दिया। और अपने भाषण में कहा कि भौकने वाले भोंकते रहते हैं, मैं सरकार में हूं लेकिन मलाई नहीं कट रहा । उधर गाजीपुर में अनिल राजभर ने केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा की उपस्थिति में भासपा के खाते में रही जखनिया सीट के सादियाबाद में रैली कर बीना ओंमप्रकाश राजभर का नाम लिए उन्होंने कहा कि ” जिसने जिताया उसी के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ना होती तो ओमप्रकाश राजभर इस जन्म में तो क्या दूसरे जन्म में भी मंत्री नहीं बन पाते., ओमप्रकाश राजभर ,राजभर समाज के वोटों की सौदा गिरी कर रहे हैं उनको जनता से कुछ लेना-देना नहीं है ।अब उनकी चाहत है कि बेटे और पत्नी भी सांसद बन जाए।

Leave a Reply