राजमिस्त्री को घायल कर,55 सौ की लूट

नोनहरा (गाजीपुर)- नोनहरा गांव के ठीक सामने मंगलवार की रात बदमाशों ने एक राजमिस्त्री को घायल कर उसके पास से 55 सौ रुपए लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश असलाह लहराते हुए फरार हो गए । घटना की सूचना पुलिस को देने पर , पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु कर दिया। नोनहरा निवासी रामकृत राम पुत्र अतवारू राम राजमिस्त्री का काम करता है। रोज की तरह मंगलवार की रात वह काम करके वापस अपने घर लौट रहा था , तभी माता जमुना देवी इंटर कॉलेज के पास तीन बाइक सवार युवकों ने उसे रोका और उस से पैसा लूट ने लगे , विरोध करने पर राजमिस्त्री की जमकर पिटाई करने लगे। पीड़ित ने मरदह गांव के दलित बस्ती के तीन युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर थाने में दी है।