राजेश हत्याकांड का रहस्य क्या है ?

दिलदारनगर (गाजीपुर)- नगसर थाना क्षेत्र के नगसर नेवाजू राय निवासी बालू विक्रेता राजेश राय (25) की मंगलवार की शाम बिहार प्रांत के बक्सर जिला स्थित राजपुर थाना क्षेत्र के लेहड़ी डेरा के पास बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। देर शाम बिहार पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने मृतक युवक का अंतिम संस्कार बक्सर में किया। परिजनों ने तीन के खिलाफ बक्सर के राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।