राज्यकर्मियो की हडताल खात्म , आज से काम-काज शुरु

1488

image

लखनऊ- शासन वार्ता के वाद राज्यकर्मचारीयो ने अपने तीन दिन की हडताल खत्म कर दिया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता मे शासन के अधिकारीयों एवं कर्मचारी नेताओं के मध्य वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया। शासन के तरफ से कर्मचारीयों के कैसलेस इलाज की माँग को तत्काल मान लिया गया है। कुछ अन्य माँगों के लिए 15 के भीतर शासनादेश जारी कर दिया जायेगा । शेष माँगों पर कर्मचारी नेताओं और शासन मे विचार-विमर्श जारी रहेगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries