राज्यसभा से मायावती का स्तीफा मंजूर- दलित समाज आहत

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पुर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का राज्यसभा से दिया गया स्तीफा आज उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने स्वीकार कर लिया। राज्यसभा मे मायावती को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के शब्बीरपुर गाँव मे हुए दलितों पर हुए उत्पीडन पर केन्द्र मे सत्तारूढ भाजपा के राज्यसभा सांसदो एवं मंत्रीयो ने बोलने नही दिया , जिस से आहत मायावती ने स्तीफे का एलान करते हुए स्तीफा दे दिया था । मायावती के स्तीफे को आज स्वीकार कर लिया। आज एक दलित राष्ट्रपति के लिये चूना गया तो वही दुशरे नेता को राज्य सभा से बाहर होना पड रहा है।