राज्यसभा से मायावती का स्तीफा मंजूर- दलित समाज आहत

1508

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पुर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का राज्यसभा से दिया गया स्तीफा आज उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने स्वीकार कर लिया। राज्यसभा मे मायावती को उत्तर प्रदेश के  सहारनपुर के शब्बीरपुर गाँव मे हुए दलितों पर हुए उत्पीडन पर केन्द्र मे सत्तारूढ भाजपा के राज्यसभा सांसदो एवं मंत्रीयो ने बोलने नही दिया , जिस से आहत मायावती ने स्तीफे का एलान करते हुए स्तीफा दे दिया था । मायावती के स्तीफे को आज स्वीकार कर लिया।  आज एक दलित राष्ट्रपति के लिये चूना गया  तो वही दुशरे नेता को राज्य सभा से बाहर होना पड रहा है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries