राधेमोहन सिह के बाद ,रसुलन बीबी का प्रयास रंग लाया-सेना भर्ती
गाजीपुर- जनपद मे प्रथम बार वर्ष 2013 मे तत्कालीन सांसद राधेमोहन सिह के प्रयास से गाजीपुर मे सेना भर्ती प्रारंभ हुई थी। अन्तिम भर्ती वर्ष 2015 मे करमपुर के स्टेडियम मे सम्पन्न हुई थी। सपा और भाजपा की राजनैतिक लडाई के चलते गाजीपुर मे सेना भार्ती रूक गयी। अभी कुछ दिन पुर्व जब सेनाध्यक्ष विपीन रावत बीर अब्दुल हमीद के गांव देवा मे आये थे, तो वहां बीर अब्दुल हमीद की पत्नी रसुलन बीबी ने सेना प्रमुख के साम्हने गाजीपुर मे फिर से सेना भर्ती प्रारम्भ करने का अनुरोध किया था। रसुलन बीबी को सेना प्रमुख ने गाजीपुर मे सेना भार्ती शुरू करने का बचन दिया था। माह अप्रैल मे शुरू होने वाली सेना भार्ती रसुलन बीबी के प्रयास का परिणाम है। इस भार्ती का सबसे रोचक पहलू यह है कि इस भर्ती से वलियां बाहर है।