राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत उत्पादित पौधों को सी०डी०ओ०ने देखा

गाजीपुर – राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अन्तर्गत ग्राम सुजानपुर में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया द्वारा जनपद में केला की उन्नतशील खेती को प्रोत्साहन देने हेतु ग्राम सुजानपुर में ड्रिप सिस्टम पर आधारित बागवानी का निरीक्षण किया। जैन एरिगेशन सिस्टम लि0 के प्रो0 शिवाकान्त पाण्डेय के निर्देशन में 2 एकड़ में केले का बागवानी किया गया है। जिसे उद्योग विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। इस बागवानी से 40-45 किलो वजन का केले का घार प्राप्त किया जा रहा है। इस प्रणाली में दवा को मिश्रण कर ड्रिप विधि द्वारा केले के पौधो में दिया जाता है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में इस तरह की खेती करने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है, जिससे जनपद में फलो का उत्पादन वृहद रूप से हो सके। उन्होने बागवानी मालिक को सम्बन्धित बीमा कम्पनी द्वारा बीमा कराये जाने का निर्देश दिया। इस बागवानी में 2500 पौधे रोपित किये गये थे, जिसमें अच्छे फल लगे हुए थे। इसी प्रकार उपस्थित किसानों से अपेक्षा की कि आप लोग भी इसी प्रकार बागवानी मिशन अन्तर्गत केला एवं अन्य फलो की खेती को प्राथमिकता से किया जाय।