रूपया दोगुना करने के आरोप मे पिता-पुत्र गये जेल

गाजीपुर-
शादियाबाद : एक साल में रुपये दोगुना करने के नाम पर सैकड़ों लोगों को शिकार बनाने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। यह कार्रवाई पीड़ितों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने की।
शादियाबाद
थाना क्षेत्र के सराय मनिकराज गांव निवासी बनारसी गुप्ता व उनका पुत्र अनिल गुप्ता अर्बन वेस्टर्न इंडिया के नाम से एक फर्जी कंपनी चलाते थे। वे एक साल में रुपये दोगुना करने के नाम पर सैकड़ों लोगों का करोड़ा रुपये ले लिए। एक साल पूरा होने के बाद जब पीड़ितों के रुपये नहीं मिले तो वे आरोपियों के घर का चक्कर काटने लगे। इसके बाद वे एकजुट होकर थाने पहुंचे और तहरीर दी। इसके बाद उन पर कार्रवाई हुई है