रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का शव
गाजीपुर-नन्दगंज थानाक्षेत्र के गरथौली रेलवे क्रासिंग पर देर शाम करीब सात बजे लोगों ने रेल पटरी पर करीब 30 वर्षीया महिला का क्षत-विक्षत शव देखा गया। खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए। महिला काला-नीला और छींटदार साड़ी तथा कत्थई रंग की ब्लाउज के साथ ही कान में चांदी का टप्स और पैर में पायल पहनी हुई थी। देखने से गरीब परिवार की मालूम हो रही थी। ग्रामीणों ने उसकी पहचान करने का काफी प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। बुधवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।