रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव

गाजीपुर- करण्डा थाना क्षेत्र के गरथौली रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। आज सुबह गांव के कुछ लोग गरथौली रेलवे क्रासिंग की तरफ गए थे। लाइन पर करीब 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव देखा। यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और कुछ ही देर में मौके पर दर्जनों ग्रामीण पहुंच गए। भीड़ में खड़े लोग मृतक की पहचान करने में जुट गए। पहचान न होने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई और शिनाख्त में जुट गई। आशंका जताई जा रही थी कि व्यक्ति रात में किसी ट्रेन की जद में आ गया होगा। देर शाम साढ़े सात बजे तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी और पुलिस प्रयास में लगी थी