रोजगार मेला में 147 युवाओं को मिला रोजगार

गाजीपुर 25 जुलाई-जिला सेवायोजन अधिकारी, ए0के0प्रजापति गाजीपुर ने
बताया है कि आज रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 08 कम्पनियों ने
प्रतिभाग किया। जयाशक्ति वायो टेक्नालाजी प्रा0लि0 कानपुर, एम0बी0टी0कृषि मार्ट प्रा० लि0 कानपुर, एम0बी0टी0कृषि मार्ट प्रा0 लि0 लखनऊ, शिवशक्ति वायो टेक्नालाजी लि0 वाराणसी, एक्सजेन्ट इक्वा प्रा0 लि0 मिर्जापुर,
एस0एल0वी0 सिक्योरिटी सर्विस प्रा0लि0 हरियाणा, विनुथना फर्टिलाईजर्स वाराणसी, क्रिस एच0आर0सर्विस प्रा0 लि0 वाराणसी, भारतीय जीवन बीमा निगम,गाजीपुर ने रोजगार मेला में भाग लिया, मेले में लगभग 882 अभ्यर्थियो ने प्रतिभाग किया एवं विभिन्न पदों हेतु कम्पनियों द्वारा कुल-147अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कम्पनी के प्रतिनिधि एवं सेवायोजन कार्यालय के हरिनाथ मौर्य, राजकुमार, दानबहादुर यादव, पवन कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply