रोटाबेटर में फंस कर गयी युवक की जान

गाजीपुर -खानपुर थाना क्षेत्र के लौलहां (सिंगारपुर)गांव में बुधवार की सुबह खेत की जुताई का कार्य चल रहा था। इसी समय ट्रैक्टर पर चढ़ने के दौरान रोटावेटर की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। लौलहां (सिंगारपुर) गांव में आज की सुबह करीब नौ बजे एक खेत की रोटावेटर से जुताई हो रही थी। इसे देखते के लिए गांव के कई लोग वहां मौजूद थे। लोगों के साथ गांव के मोतीलाल यादव का पुत्र पंकज यादव (16) भी मौजूद था। पता नहीं उसके मन में क्या आया कि ट्रैक्टर पर सवार होने लगा। इसी दौरान अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और रोटावेटर की चपेट में आ गया। इससे कटने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस ने सूचना दिए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया

Leave a Reply