लंबित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों का धरना

गाजीपुर- प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उपशाखा गाजीपुर ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय के लेखपाल मीटिंग हाल में सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक अध्यक्ष उदय प्रताप यादव की अध्यक्षता में दिन मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में लेखपाल संघ द्वारा कहा गया कि सहमति के बाद भी 8 मांगे ऐसी हैं जो अभी भी लंबित पड़ी हुई हैं। जिन पर सरकार ने अभी भी सहमति के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेखपाल संघ की 8 प्रमुख मांगे वेतन उच्चीकरण, वेतन विसंगति, पेंशन विसंगति, भत्तो में वृद्धि, राजस्व परिषद द्वारा प्रस्तावित राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2017 को कैबिनेट से पारित करना,लैपटॉप स्मार्टफोन उपलब्ध कराना, प्रोन्नति,आधारभूत सुविधाएं एवं संसाधन आदि मुहैया कराना आदि है। उपरोक्त मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उपशाखा गाजीपुर के समस्त सदस्य मंगलवार को धरने पर बैठे रहे। धरना प्रदर्शन के प्रमुख वक्ता रामलखन राम, विजय कुमार, अवधेश कुमार, शशिकांत,रामजन्म चौहान, ओंकार लाल श्रीवास्तव, महामुनि चौरसिया, द्वारिका नाथ दुबे, राज कपूर, केशवलाल, बेनी माधव सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। सभा की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष उदय प्रताप यादव ने तथा संचालन तहसील मंत्री रमेश राम ने किया ।

Leave a Reply