लखनऊ- कैश बैन लूटेरे की हुई पहचान, पकड से दुर

लखनऊ- राजभवन के सामने एक्सिस बैंक की कैश बैन लूटने के मामले में पुलिस ने लुटेरे की पहचान कर ली है वारदात को अंजाम देने वाला लुटेरा रायबरेली जिले का है और उसका नाम विनीत तिवारी बताया जा रहा है । बदमाश कृष्णा नगर के इंद्रपुरी कॉलोनी में किराए पर रहता था। किराए के मकान से बाइक और जूते सहित कपड़े बरामद हुए हैं । उल्लेखनीय है कि राज भवन के पास सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने ड्राइवर को गोली मारकर कैश बैन से 6.44 लाख रुपया लूट लिए थे । आईजी लखनऊ रेंज सुजीत पांडे की स्पेशल टीम ने लुटेरे की शिनाख्त कर ली है । पुलिस ने बदमाश के घर पर छापा मारा है , वहां से बैग ,जूता, कटार बरामद कर लिया गया है। बदमाश अपनी पत्नी और बेटी के साथ मौके से फरार है । पुलिस ने रायबरेली स्थित निवास पर भी छापेमारी की है ,जहां उसकी मां और बहन रहती है । वहीं संदिग्ध बाइक को पुलिस ने गोसाईगंज के धर्म कांटा के पास से बरामद किया है, जो आरोपी की बताई जा रही है।