लखनऊ-क्या रंग दिखायेगी ये युगलबंदी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायक डा. विरेंद्र यादव युवा नेता मन्‍नू अंसारी के साथ वेदांता हास्पिटल लखनऊ पहुंचे। हास्पिटल में भर्ती पूर्व विधायक सनातन पांडेय और पूर्व मंत्री व विधायक पारस यादव से मिलकर उनकी तबीयत का हालचाल जाना। इस संदर्भ में विधायक डा. विरेंद्र यादव ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि पूर्व मंत्री पारस यादव और पूर्व विधायक सनातन पांडेय की तबीयत पिछले दिनों काफी खराब हो गयी थी। उन्‍हे बेहतर इलाज के लिए वेदांता हास्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया था। हम युवा नेता मन्‍नू अंसारी के साथ दोनों नेताओं का हालचाल लिए। वेहतर इलाज से उनका स्‍वास्‍थ्‍य सुधार हो रहा है।

Leave a Reply