लखनऊ मायावती के रैली मे भगदड से एक की मौत

लखनऊ- बहुजन समाजपार्टी संस्थापक स्व० कांशीराम के 10 वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लखनऊ कांशीराम स्मारक स्थल पर अपने लाखों समर्थको संबोधित किया। मायावती का निशाना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार मे हुए , जमीन कब्जे, बलात्कार , सपा कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही गुंडा गर्दी और चाचा- भतीजे मे बर्चश्व की जंग पर काफी निशाना रहा। मायावती ने अपने भाषण मे आज भारतीय पी.एम. नरेन्द्र मोदी पर भी ताबड – तोड हमले कीया । अपने पुरे भाषण मे पी.एम. मोदी के नाम को लगभग 30 बार दोहराया। रैली समाप्त होने पर , जल्दी मैदान से बाहर निकने की होड मे , भीड के धक्के से एक महिला गिरपडी और भीड ने पैरों से कुचल कर मार डाला। बीसो लोग घायल हो गये ।