लापता- 15 वर्ष बाद मनी घर में दिवाली

गाजीपुर- थाना खानपुर के भुजहुआं निवासी दर्शन गिरी ने बताया कि उनका पांच वर्षीय पुत्र चंदन 15 वर्ष पहले घर के बगल में एक तेरही के कार्यक्रम से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला, तो पिता ने चार लोगों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वर्षों बेटे का पता न चलने पर बाद में वादी ने मुकदमा वापस ले लिया था। इसी दौरान एक सप्ताह पहले सूरत में रह रहे मेरे दूर के रिश्तेदार ने फोन करके बताया कि एक लड़का उसके साथ काम कर रहा है। पूछताछ में उसने जो कहानी बताई, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह 15 वर्ष पहले गायब हुआ आपका पुत्र है। रिश्तेदार में वाट्सएप पर चंदन की फोटो भेजी। फोटो देखकर मां बिंदू देवी ने बेटा के बाएं आंख के ऊपर कटा निशान देखकर पहचान गई और उसे लाने के लिए तत्काल अपने बड़े बेटे और बहनोई सूरत भेज दिया। 15 वर्ष बाद चंदन के घर आते ही खुशियां छा गईं। माता-पिता सहित परिवार के अन्य लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे

Leave a Reply