लेखपाल और कानूनगो केआगे एस०डी०एम०,डी०एम० फेल

गाजीपुर – गाजीपुर के जिलाप्रशासन को सदर तहसील के लेखपाल , कानूनगो , नायब तहसीलदार , और तहसीलदार जो एस०डी०एम० और डी०एम० को समझाते है वो वही समझते है। गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के आवास के साम्हने बन रहे महिला संरक्षण गृह के निर्माण मे भू-माफियाओं ने लेखपाल और कानूनगो के माध्यम जो एस०डी०एम० को समझाया वही एस०डी० एम० ने समझा और काम रोक दिया। दुशरी कहानी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर है। पहले यहीजमीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए आवंटित थी उस पर मेडिकल कालेज बनवाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने शासन को भेजा है। इस हैरत भरे निर्णय ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण में बड़ा अड़ंगा डाल दिया है। ऐसे में 2019 तक सीवर प्लांट का निर्माण दूर बाधाएं ही खत्म कर ली जाएं तो बड़ी बात होगी। सवाल बड़ा और अहम है कि वही जमीन मेडिकल कालेज के लिए डीएम को क्यों प्रस्तावित करनी पड़ी जो सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए आवंटित थी। कम से एक बात तो साफ है कि जैसा दावा किया जा रहा है तब तक तो गंगा साफ होने से रहीं।