लेनदेन के विवाद में अपहरण की फर्जी सूचना दिया पुलिस को

गाजीपुर – करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पतार के निकट पिहुली गांव से डायल 100 पर पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि दो लोगो का अपहरण कर लिया गया है, सूचना मिलते ही पुलिस सक्रियता दिखाते हुए मौके पर जा पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सूचना देने वाले स्थान पर दो लोग आराम से सो रहे हैं ,उन्हें जब जगा कर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होने अपना विवरण रामानंद सिंह निवासी गांव चौरा थाना नरही व टारजन राम गांव माधोपुर थाना रसडा जिला बलिया बताया। पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने ही अपहरण की सूचना दी थी जो गलत था। पुलिस उन दोनों को थाने लाई। थाना प्रभारी द्वारा पूछताछ के दौरान यह बात सामने आया कि 45800 रूपये का हिसाब पकडे गये दोनो पर सप्लायर झममन सिह मुर्गा फार्म मलिक को वापस देना है। पैसे के लिए उन्हें मुर्गा सप्लायर द्वारा बैठाया गया है । जिसपर दोनो ने अपने अपहरण की सूचना डायल 100 पर दिया था । इसके बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी थाने मे बुलाया। थानाध्यक्ष सुधाकर राय ने बताया कि मामला पैसे के लेन-देन से जुडा है अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं है, दोनो के बीच बातचीत चल रही है, बात न बनने पर कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply