गाजीपुर-नंदगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने प्रेमिका के बुलाने पर शनिवार की रात उसके घर पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह से जान बचाकर थाने पहुंचे प्रेमी को उपचार के लिए पुलिसकर्मियों ने पीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा पूरे दिन होती रही।
