लोकसभा उपचुनाव- गोरखपुर से प्रवीण और फूलपुर से नागेंद्र सपा प्रत्याशी

गोरखपुर- समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर और फूलपुर संसदीय उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है । पार्टी ने गोरखपुर में प्रवीण कुमार निषाद और फूलपुर में नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है । प्रवीण निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय निषाद के पुत्र हैं जबकि नागेन्द्र जिला संगठन के महासचिव चुके हैं । दोनों सीटों पर 11 मार्च को चुनाव होना है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता में गोरखपुर के प्रत्याशी प्रवीण निषाद के नाम की घोषणा किया। प्रवीण सपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे। इससे पहले पुर्वांचल के दो छोटे दलों पीस पार्टी के अध्यक्ष डा० अयुब औरनिषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के दल से गठबंधन की घोषणा किया।

Leave a Reply