लोकसभा की तैयारी या सांसद की छवि गढने की कोशिश-गाजीपुर
गाजीपुर- भारतीय जनता पार्टी,राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और भाजपा आई.टी.सेल की सोसल मिडिया ,प्रिन्ट मिडिया और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया मे आयी अचानक सक्रियता ने राजनैतिक पंडितों को काफी चौकन्ना कर दिया है। जहां अन्य राजनैतिक दल अभी तक प्रत्याशी भी तय नहीं कर पाये है वहीं भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर के वर्तमान सांसद व रेल राज्य मंत्री की छवि गढने मे लग गये है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण कुछ दिन पुर्व अफिम फैक्ट्री के गेट के साम्हने स्थित चाय की दुकान पर जाना और मिडिया के सभी अंगों द्वारा हाईलाइट करना, दुशरा उदाहरण बांसफोर समाज के मंदिर का भुमि पुजन और तीसरा उदाहरण एक छोटी बच्ची को गोंद मे उठा कर विद्यालय मे लेकर जाना प्रवेश दिलाना और मिडिया द्वारा बार-बार महामानव के रूप मे प्रचारित और प्रसारित करना तो यही संकेत दे रहा है की भारतीय जनता पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी मे पुरी तरह से जूट गयी है। भारतीय जनता पार्टी पिछड़े वोट बैंक मे सेंध लगाने के बाद अब उन दलित मतदाताओं पर नजर गडाए बैठी जो बसपा के परंपरागत वोट बैक नहीं है उदाहरण के लिए बनवासी ,बांसफोर जाति के मतदाता ।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा इन अति पिछडी जातियों मे कंम्बल का बितरण, सोलर लाईट का लगवाना और सहभोज का आयोजन करना ये सभी काम लोकसभा चुनाव के तैयारियों का ही संकेत देते है। गाजीपुर मे यदि रेल मंत्रालय के कांम को छोड दे तो ऐसा कोई काम नहीं जिससे दम पर गाजीपुर मे भाजपा सीना फुला सके। भाजपा का आई. टी. अन्य राजनैतिक दलो से कल भी काफी मजबूत और आज भी है।