लोकसभा चुनाव मे भाजपा की संभावित पराजय से घबराये जनप्रतिनिधि
बलिया- गोरखपुर, फूलपुर , नूरपुर व कैराना उपचुनाव मे हार के बाद भाजपा के जनप्रतिनिधि ने जनहित से जुड़े मुद्दो को लेकर दबाव की रणनीति अख्तियार कर लिया है। भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा ने अपने संसदीय क्षेत्र में ट्रेन के ठहराव के मुद्दे को लेकर लोकसभा के मानसून सत्र में संसद भवन में धरना देने की घोषणा की है। लोकसभा व विधानसभा के हालिया उपचुनाव के बाद भाजपा की पराजय को देखते हुए भाजपा के जनप्रतिनिधि आम जनता में अपनी छवि को लेकर विशेष सतर्क नजर आ रहें है। भाजपा के सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा ने अपने संसदीय क्षेत्र के विल्थषरा रोड व सलेमपुर में ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर संसद के जुलाई माह में शुरू हो रहे मानसून सत्र के दौरान संसद भवन स्थिति राष्ट्रकपिता महात्माे गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना देने की घोषणा की है। उन्हो ने कहा है कि वह रेल मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ धरना देंगे। सांसद कुशवाहा ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि जनता का दबाव है कि उनके संसदीय क्षेत्र के बिल्थंरा रोड व सलेमपुर रेलवे स्टेचशन पर अने ट्रेनो का ठहराव हो। उन्हो ने बताया कि वह इस सिलसिले में आठ बार केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख चुके है। संसद के पिछले सत्र की समाप्ति पर गोयल द्वारा बुलाई गई बैठक् में भी उन्होचने इस मसले को उठाया था, फिर भी कोई नतीजा नही निकला। उन्हो ने कहा कि ठहराव घोषित न होने से आम जनता में सरकार की तो किरकिरी हो ही रही है। इसके साथ ही उनके प्रति भी नाराजगी है। इसी को देखते हुए उन्हो ने संसद के शुरू होने जा रहे मानसून सत्र के शुरूआत में संसद भवन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना देने की घोषणा की है।