वर्षों से फरार मुजरिमों को पुलिस ने दबोचा
गाजीपुर-शुहवल थाना क्षेत्र के आपराधिक मामलों में फरार चल रहे दो शातिर बदमाशों को थाने की पुलिस ने शनिवार की रात में सोनवल गांव के एक घर से दबोच लिया। पकड़े गए दोनों बदमाशों का चालान कर जेल भेज दिया गया। हालांकि, दोनों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय ने पहले ही गैर जमानती वारंट जारी किया था।
गांव निवासी हरदेव राम एवं मनोज के ऊपर कई वर्ष पहले जान से मारने की धमकी देने, तोड़फोड़ सहित अन्य संगीन मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसका मुकदमा अभी न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय द्वारा कई बार नोटिस जारी की गई, लेकिन दोनों आरोपी उपस्थित नहीं हुए एवं कार्रवाई से बचने के लिए फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने इन दोनों के खिलाफ बीते दिनों गैर जमानती वारंट जारी किया था। आदेश के बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में दोनों की तलाश शुरू कर दी। इस बीच शनिवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी अपने घर पर ही हैं, जो कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उनके मकानों की घेराबंदी कर धर दबोच लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़े गए दोनों वारंटी कई महीनों से फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दोनों के खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।