दुल्हपुर (गाजीपुर)- बीते रविवार को अपनी तथाकथित रखा है इन्द्रवती देवी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाला ,वहशी, दरिंदा रामप्यारे राजभर की सिर कटी लाश दुल्लापुर थाने के सुल्तानपुर गांव के पास रेल की पटरी के किनारे मिला है । बताते चलें की इंद्रावती पर जानलेवा हमला करने के बाद वहशी, दरिंदा रामप्यारे राजभर फरार था । पुलिस उसे बड़े जोर शोर से तलाश रही थी। गुरुवार की सुबह दुल्हपुर थाने के सुल्तानपुर गांव के पास रेल की पटरी के किनारे सर विहीनलाश मिली है। रामप्यारे राजभर पर अपनी पत्नी सोमारीदेबी, भाभी रीता देवी व मां का हत्यारोपी भी है। कुछ ही दिन पुर्व वह जमानत पर रिहा हुआ था। वह इतना दबंग था की उसके तीनो भाई भी घर नहीं आते थे ।वही उसकी तथाकथित रखैल का पति भी इसके भय से अपना गांव छोड़कर मुंबई में रहता था ।दुल्लापुर थाने की पुलिस इसे आत्म हत्या का मामला मान रही है लेकिन ग्रामीणों के अनुसार अगर आत्महत्या होती रामप्यारे का सर कहां है ?
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma