वह पकडो-पकडो चिल्लाता रहा, और वह 50 हजार लेकर – – – – –

गाजीपुर- पंजाब नेशनल बैंक की रौजा शाखा से सोमवार की दोपहर में एक ठेकेदार से 50 हजार रूपया लेकर उच्चका सबके सामने से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद क्षेत्र के निरानपुर के पास गौसलाजपुर निवासी ओमप्रकाश यादव ठेकेदार, मजदूरो को पैसा बांटने के लिए बैंक से 50 हजार रूपया निकाला था । पहले से ही बैंक में घात लगाये उच्‍चके ने बैंक में ही दो हजार रूपये के नोट का ओमप्रकाश से फुटकर मांगने लगा। जैसे ही ठेकेदार ने फुटकर देने के लिए पैसा निकाला वैसे ही उच्चके ने झपटा मारकर उनके हांथ से नोट की गड्डी छिनकर भाग निकला । ठेकेदार पकडो-पकडो चिल्लाते रह गये । उच्चका बैंक से निकलकर बाहर खडी बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। घटना की सूचना कोतवाली में फोन पर दी गयी। तत्काल कोतवाली पुलिस बैक परिसर पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने लगी।

Leave a Reply