वह रे गाजीपुर सांसद के करीबी, सुविधा शुल्क न देने पर परीक्षार्थियों को पीटा 

गाजीपुर- गाजीपुर सहित पुरे प्रदेश मे रामराज्य इस कदर उफान पर है कि कही भाजपा विधायक मकान कब्जा करा रहे है तो कहि टोलप्लाजा पर मार-पीट कर रहे है। गाजीपुर के सांसद और रेल व संचार विभाग के मंत्री जी के काफी करीबी और सिखडी स्थित शबरी महाविद्यालय के कर्ताधरता पारश नाथ राय जी के महाविद्यालय पर बी.टी.सी.2013 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा मे सामिल परीक्षार्थियों से सुविधा शुल्क की मांग नकल कराने के लिये मांगा गया लेकिन परीक्षार्थीयों ने देने इंकार कर दिया । परीक्षार्थियो के इनकार पर प्रबन्ध तंत्र से जूडे लोगो ने परीक्षार्थियो को पीटने के साथ कांपी भी फाडने लगे। इस से आक्रोशित परीक्षार्थियो ने  गाजीपुर-मलिकपुरा-दुल्हपुर मार्ग जाम कर दिया। सत्ता की हनक के चलते पुलिस ने क्षात्रों पर दबाव बना कर समझौता करा दिया। क्षेत्र के लोग एक दुशरे से कहते फिर रहे है कि  ” समर्थ को नही दोष गुसाई ” ।

Leave a Reply