वाराणसी-विधायक व बेटे पर दुष्कर्म का केस

वाराणसी-वाराणसी के जैतपुरा मुहल्ले की एक गायिका ने ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा, उनके बेटे विष्णु मिश्र और भतीजे के बेटे विकास पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रविवार को केस दर्ज कराया है। फिलहाल संपत्ति विवाद में बाहुबली विधायक विजय मिश्र आगरा जेल में बंद है। एसपी राम बदन सिंह ने रविवार के दिन मीडिया को इसकी जानकारी दी। पीड़िता के अनुसार विधायक वर्ष 2014 से उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं।लिखित तहरीर में युवती ने बताया है कि 1 जनवरी 2014 से 18 दिसंबर 2015 के बीच खुद के साथ हुई कई घटनाओं का जिक्र किया है।पीड़िता ने बताया कि 2014 में विधायक ने किसी कार्यक्रम के लिए उसे बुलाया था। स्टेज पर जाने से पहले जब वह कमरे के अंदर कपड़े बदल रही थी उसी समय विधायक कमरे में घुस आए और डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया।कमरे में रखे असलहों की धौंस दिखाकर उन्होंने मुंह खोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।