वाराणसी- हत्यारोपी डब्लू राय की करोंडो की संपत्ति कुर्क

डीरेका के कर्मचारी नेता टीके मुकेश की हत्या के मुख्य आरोपी डब्लू राय की करोड़ों की संपत्ति गुरुवार को कुर्क कर दी गई। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई मंडुवाडीह पुलिस ने की। इस दौरान सुरक्षा के लिए तीन थानों की फोर्स तैनात थी। जिलाधिकारी के आदेश पर सीओ भेलूपुर एपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने डब्लू राय की पहाड़ी से लेकर रोहनिया तक की करोड़ों की चल व अचल सम्पत्ति पर कुर्क का बोर्ड लगा दिया। डब्लू राय की सम्पत्ति को कुर्क करने गुरुवार की शाम जब तीन थानों की फोर्स पहुंची तो क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने सबसे पहले डब्लू राय के पहाड़ी स्थित मकान के साथ एक फार्चूनर और एक इंडेवर कार, दो बाइक को जब्त किया। मकान पर कुर्की की नोटिस चस्पा की। कार व बाइक को पुलिस अपने साथ लेकर चली गई। वहीं रोहनिया में भी करोड़ों की जमीन पर कुर्की का बोर्ड लगा दिया। पुलिस ने कुर्की में सहयोग करने पर डब्लू के परिवार को पहाड़ी स्थित घर के एक हिस्से में रहने की व्यवस्था दी है। सीओ एपी सिंह ने बताया कि अभी पहाड़ी स्थित मकान और रोहनिया स्थित जमीनों को कुर्क किया गया है। अवैध तरीके से कमाई गई अन्य सम्पत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है, जिन्हें बाद में कुर्क किया जाएगा।

Leave a Reply