वाह रे गाजीपुर की बहुजन समाज पार्टी ,जो चुनाव जितने मे सक्षम था ,उसे पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया

गाजीपुर- बहुजन समाज पार्टी के पास पता नहीं कौन सा चश्मा है कि उसे कौन हारने मे सक्षम है और कौन जीतने मे सक्षम है कुछ पता ही नही चलता है। विधान सभा चूनाव 2012 मे बसपा से विजय कुमार का सपा के शुब्बा राम से मुकाबला था जिसमें शुब्बा राम ने 72561 मत प्राप्त कर के विजय कुमार को हरा दिया। विजय कुमार को 57331 मत ही प्राप्त हुए थे। विधान सभा जखनियाँ अनुसुचित जाति के लिये आरक्षित है। मतदाताओं के लिहाज से कुल मतदाता है 3 लाख 96हजार है। दलित मतदाताओं की सं०91543 है,यादव मतदाता 68536 है, राजभर मतदाताओं की संख्या 48745 है,चौहान मतो की संख्या 36734 है, कुशवाहा मतदाताओं की सं०32241 है, बनियाँ 19452 है, अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या 18344 है, ब्रम्हण मतदाताओं की संख्या-14567 है,राजपूत मतदाताओं की संख्या-18965 है तथा बिन्द मतदाताओं की संख्या लगभग 9814 है।
सवर्ण जातियों व अन्य पीछडी जातियों मे विजय कुमार की स्वीकार्यता काफी अच्छी है। बखरा ग्राम के पुर्व प्रधान प्रमोद सिह के अनुसार बसपा यदि इस बार विजय कुमार को टिकट देती है तो शुब्बा राम से घोर नाराजगी और विजय कुमार की सरलता और अहंकार रहित व्यवहार विजय कुमार की विजय सुनिश्चित कर देता लेकिन बसपा ने तो विजय कुमार को पार्टी से ही बाहर कर रख्खा हैं।