वाह रे जमानियां कोतवाल, जाँच अभी जारी है

गाजीपुर-मामला जमानियां कोतवाली थानाक्षेत्र से जूडा हुआ है। जमानियां नगर पालिका क्षेत्र की एक युवती को ,एक दबंग युवक वर्ष 2015 से ही छेड रहा है। युवती ने लोकलाज के भय से यह बात अपने परिजनों को कभी नही बताया लेकिन पानी जब सर से उपर होने लगा तो उसने यह बात अपने परिजनों से बताया। दबंग मनचले ने युवती के पिता के मोबाईल पर फोन कर युवती से बात करने को कहा , युवती के पिता ने मनचले को फोन को इग्नोर कर फोन काट दिया। इस रूखे व्यवहार से नाराज दबंग मनचले ने ,दुकान पर सामान लेने गये युवती के पिता की अपने तीन साथियों के साथ मिलाकर जबरदस्त पिटाई कर दिया। युवती के पिता को पिटता हुआ देख कर आसपास के लोगों ने उसको बचाया। छेडख़ानी और मारपीट की लिखित तहरीर युवती के पिता ने जमानियां कोतवाली मे दिया। जमानियां कोतवाल आरोपियों की गिरफ्तारी के बजाय अभी जाँच-पडताल मे लगे है।आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से युवती सहित पुरा परिवार दहशत मे डूबा हुआ है।

Leave a Reply