गाजीपुर- क्या गाजीपुर जनपद मे विकास पुरूष के नाम से चर्चित सांसद और रेलराज्य व संचार मंत्री मनोज सिन्हा की लोकप्रियता मे कमी आरही है ? यह मै नही कहता बल्कि वो लोग कह रहे जो चाय के दुकानों पर बैठकर राजनीति की चर्चा करते है। ऐसे लोगे के तर्क है कि गाजीपुर के वार्ड नं० 6 सिदेश्वर नगर मे वर्षों से रहते है वहा से सभासद सपा के धीरेन्द्र यादव विजयी होते है और भाजपा उम्मीदवार अजय कुशवाहा 37 मत से पराजित होते है। इसी तरह वार्ड नं० 10 सिकंदरपुर जहां सांसद जी का नया आवास बनने वाला है वहा भी सपा उम्मीदवार परवेज़ अहमद ने भाजपा उम्मीदवार संजय चौरसिया को 367 मतो से पराजित किया। जमानियां विधानसभा मे दिलदारनगर और जमानियां मे भी भाजपा उम्मीदवारों की पराजय चर्चा बाजो के चर्चा को दम देती है।