विद्यामंदिर मे चोरी या डकैती

करीमुद्दीनपुर ( गाजीपुर ) – थाना करीमुद्दीनपुर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के सुप्रसिद्ध हार्टमन इंटर कॉलेज में नकाबपोश लुटेरों ने मंगलवार को रात्रि 12:00 बजे धावा बोल दिया। नकाबपोश लुटेरों ने सर्वप्रथम विद्यालय के चौकीदार नारायण राम को भयभीत कर चारपाई से बांध दिया । नारायण राम को चारपाई से बांधने के बाद नकाबपोश चोरों ने सींढी पर जाने वाले चैनल में लगे हुए ताले को चांड कर तोड़ दिया। चोर ताला तोड़कर अंदर घुस गए वहां पूरे कमरे को खंगालने के बाद चोरों के हाथ बहुत कुछ तो नहीं लगा , लेकिन कुछ बैटरी और इनवर्टर के साथ एक गैस सिलेंडर से ही चोरों को संतोष करना पड़ा । किसी तरह 3:00 बजे चौकीदार नारायण राम ने अपने आप को बंधन मुक्त किया । इसके बाद विद्यालय के अन्य स्टाफ को इसकी सूचना दी, विद्यालय के स्टाफ ने फादर पी०विक्टर को इसकी सूचना दिया, फादर पी०विक्टर ने इसकी सूचना को दिया ,पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।