विद्यालयों पर अबैध कब्जा,प्रशासन मौन

गाजीपुर(मुहम्मदाबाद)-बाराचवर ब्लाक के बेनीपुर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरी तरह से अतिक्रमण का शिकार हो चुका है। विद्यालय परिसर में उपला, पुआल रख व झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया गया है। इससे विद्यालय के बच्चों को पठन पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ब्लाक के पखनपुरा प्राथमिक विद्यालय परिसर में सरपत, गोबर, ईट रखने के साथ ही पशुओं को बांधकर बकायदा उन्हें खिलाने पिलाने का कार्य किया जा रहा है। कुछ ऐसा ही हाल निहालपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर का है। परिसर में निर्मित शौचालय के पास झोपड़ी डालकर चाय पकौड़ी की दुकान काफी दिनों से चलाया जा रहा है। इसको लेकर लोगों में इस बात की चर्चा है कि एक तरफ जहां सरकार अतिक्त्रमण हटवाने को लेकर नित नये निर्देश जारी कर रही है। वहीं विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते अतिक्त्रमण करने वाले बेखौफ होकर अपने कार्यो को पूरी तरह से अंजाम दे रहे हैं। सड़क के किनारे होने के वावजूद भी इन विद्यालयों पर चहारदीवारी नहीं है जिसके कारण अतिक्रमण करने में आसानी हो रही है। इस संबंध में बेनीपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राधानाध्यापक अजय कुमार यादव ने बताया कि इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गयी है। अतिक्रमण करने वालों को मना करने के बावजूद वह उनकी बातों को नहीं मानते है।

Leave a Reply