विद्युत तार के चपेटे में आकर किसान की मौत

गाजीपुर- नोनहरा थाना क्षेत्र के साथीपुर गांव निवासी केशव पासी(55) की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जाता है कि केशव अपने खेत में पानी डालने के लिए गया था, जंहा पहले से ही बिजली का तार टूट कर गिरा पड़ा था। बताया जा रहा है कि जब केशव अपने खेत मे जा रहा था तभी तार में अचानक करंट उतरने से केशव उसके जद में आ गया। वही गाँव वालो का कहना है कि बिजली का तार काफी दीनो से टूट कर गिरा हुआ था। जिसको हटाने के लिए बिजली विभाग को सूचित किया गया था। लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते आज तक वह तार हटाया नहीं गया और आज एक व्यक्ति उस तार और विभाग की आहुती चढ़ गया। करेंट लगने के बाद गांव निवासी विनोद ने अन्य लोगों के साथ केशव को जिला अस्पताल लाया। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply