विद्युत शार्ट सर्किट के कारण 50 विगहा की फसल राख
गाजीपुर-भांवरकोल थाना क्षेत्र के महेशपुर मौजा में पड़ने वाले जशदेपुर गांव निवासी मुन्नी लाल यादव की 6 मंडा, हृदयनारायण प्रजापति की 6 मंडा और पारस यादव की छह मंडा गेहूं की फसल शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से जलकर राख हो गई। देवचंदपुर मौजा में शिवकुमार सिंह की 5 मंडा, संतोष सिंह की डेढ़ बीघा, सुनील सिंह की डेढ़ बीघा, तारकेश्वरी देवी एक बीघा, रामअवतार डेढ़ बीघा, हंसलाल यादव की 6 मंडा, मिर्जाबाद गांव में पूनम देवी 5 मंडा, जगनाथ कुशवाहा ढाई बीघा, मीना देवी पांच मंडा, सोनवानी गांव में लल्लन राय 2 बीघा, रामाशीष चौधरी की एक बीघा, रामशीष एक बीघा, मनोरमा देवी 11 मंडा, श्यामनारायण एक बीघा, श्रीराम का एक बीघा, राममूूरत राय का 2 बीघा, वीरेंद्र राय 2 बीघा, अक्षय राय 2 बीघा, अच्युतानंद यादव 5 मंडा, गेहूं की फसल शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से जलकर राख हो गई। जंगीपुर संवाददाता के अनुसार, बहलोलपुर गांव निवासी रघुनाथ यादव, भरत यादव, शंकर, बेचन, चंद्रिका की 4 बीघा फिरोसपुर गांव के विंध्याचल कुशवाहा और गजानंद यादव एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। कासिमाबाद संवाददाता के अनुसार, थाना क्षेत्र के डाही गांव में बालचंद्र राम, रमेश राम, पलटू राम, पन्नालाल, लल्लन, दौलत और हारुन की आठ बीघा गेहूं की फसल अज्ञात कारणों से जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दुबिहा/करीमुद्दीनपुर संवाददाता के अनुसार, करीमुद्दीनपुर थाना के महुवारी उर्फ बागा गांव में देर रात सुरेश यादव के ट्यूबवेल पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। पास ही हरिशंकर यादव की दो झोपड़ी को आग ने आगोश में ले लिया। मरदह संवाददाता के अनुसार, थाना क्षेत्र के छोटका मरदह गांव में विद्युत शार्ट सर्किट से किसान सत्येंद्र सिंह के खेत में आग लग गई। संयोग अच्छा था कि गेहूं की फसल कुछ दिनों पूर्व कट गई थी। पास में ही शिवकुमार राम की चाट-फुल्की की गुमटी को आग ने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया।