विधान सभा अध्यक्ष सदर अपने गाँव व अपने वुथ पर ही हारे

गाजीपुर -बीते विधान सभा चुनाव मे गाजीपुर के बडे-बडे फन्ने खाँ जो अपने आप को किंग मेकर समझते थे , ऐसे धारासयी हुए जैसे बाढ आने पर नदी किनारे के पेड धारासायी होते है। कुछ तो ऐसे किंग मेकर है जो जिसे परदे के पीछे से हरा रहे थे आज उसी के जीत का जश्न मना रहे है। हम अपने पाठको को बताने जा रहे है बहुजन समाज पार्टी के विधान सभा सदर गाजीपुर के अध्यक्ष मनोज राम के बारे मे , मनोज राम जी का गाँव करण्डा ब्लाक के सोनहरीयाँ है। सोनहरीयाँ का पोलिंग स्टेशन क्रम संख्या है 283 है , कुल मतदाताओं की संख्या है 1404 है। बसपा प्रत्याशी संतोष यादव को मिला 195 मत, भाजपा प्रत्याशी संगीता बलवंत को 245 मत और सपा प्रत्याशी राजेश कुशवाहा को मिले 306 मत । बसपा के ब्राम्हण नेता रंगनाथ दुबे का भी यही गाँव और बुथ है। बसपा के पुर्व विधान सभा अध्यक्ष सुरेन्द्र राम को पद से हटा कर मनोज राम को विधान सभा अध्यक्ष बनवाने मे रंगनाथ दुबे का ही पुरा -पुरा हाँथ है ऐसा कई बसपाई आज भी मानते है।