विधान सभा मुहम्मदाबाद ,जहाँ है बसपा और भाजपा मे कांटे का मुकाबला

892

image

गाजीपुर- उत्तर प्रदेश मे चुनावी गतिविधियाँ अपने चरम पर है। सभी राजनैतिक दल की सेना और सेनापति एक दुशरे पर जम कर प्रहार कर रहे है। इस चुनावी महासमर मे कोई दाव कर रहा है कि इस चुनाव मे फाटक टुट जायेगा तो कोइ कह रहा है कि फाटक नही टुटेगा । खैर फाटक टुटेगा या नही टुटेगा यह तो 11 मार्च को पता चलेगा। जातिगत मतदाताओं के बेस के आधार पर देखे तो दोनो दलो भाजपा और बसपा के पास लगभग एक-एक लाख मतदाताओं का बेस है। भाजपा के पक्ष मे सब से अच्छी बात यह है कि भुमिहार मतो मे बटवारा करने वाला कोई नही है। जहाँ तक कांग्रेस और सपा गठबंधन के उम्मीदवार जनक कुशवाहा लडाई से बाहर है। नोट बंन्दी से परेशान मतदाता भाजपा के पक्ष मे मतदान करता है या सबक सिखाता है यह भी देखने वाली बात होगी। जहा तक धनबल और बाहुबल की बात है तो दोनो किसी से कम नही है। भाजपा ने मुहम्मदाबाद मे बस प्रत्याशी चयन करने मे गलती किया है  ।मेरे बिचार से वहाँ स्व०कृष्णा नन्द राय के भतीजे आनन्द राय या पुर्व विधायक पसुपति राय पर भाजपा के द्वारा दाव लगाया गया होता तो बहुत ही अच्छा होता ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries