विधायक और गार्ड सोते रहे , चोरों ने किया पर्स चोरी

गाजीपुर- रेल राज्य मंत्री का गृह जनपद और विधायक का पर्स चोरी हो जाए यह घटना देखने में भले साधारण लगती हो, लेकिन है असाधारण । दुस्साहसी चोरों के भी साहस की दाद देनी होगी । आम आदमी के पर्स को चोरी करते तो समझ में आता है , लेकिन विधायक के ही पास पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जमानिया विधायक श्रीमती सुनीता सिंह लखनऊ से श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर करते हुए वापस अपने पैतृक गांव गहमरी आ रही थी । ट्रेन जब मुगलसराय से पटना के लिए खुली उसी बीच विधायक सुनीता सिंह और संभवता उनके गार्ड को नींद आ गई ।मुगलसराय और दिलदारनगर के मध्य चोरों ने विधायक सुनीता सिंह के पर्स पर हाथ साफ कर दिया। विधायक सुनीता सिंह की नींद जब दिलदारनगर स्टेशन पर खुली तो उन्होंने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दिया। विधायक सुनीता सिह ने अपने लिखित तहरीर में पर्स में गुम हुए सामानों में 5000 रुपया नगद, एक स्मार्टफोन ,आधार कार्ड , ATM कार्ड और कुछ सोने के आभूषण पर्स में रखे होने की शिकायत किया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामला संज्ञान में है बहुत शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।