विधायक जी क्या हुआ ? ई-टेंडरिंग के घपले की जांच का

गाजीपुर- विधानसभा सदर क्षेत्र के तीन संपर्क मार्गों में ई-टेंडरिंग के इस्टीमेट और बांड में उलटफेर कर गड़बड़झाला करने के मामले की जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। सदर विधायक की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच बैठाकर 10 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश जांच टीम को दिया था लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक इस मामले से पर्दा नहीं उठ पाया है।
लोक निर्माण विभाग की ओर से विधानसभा क्षेत्र के 5.5 किमी लंबे नंदगंज शादियाबाद से चिलार संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए 23 लाख, पहलवानपुर से अगस्ता संपर्क मार्ग छह किमी के लिए 25 लाख और एनएच 29 से पियरी चकेरी संपर्क मार्ग के लिए 20 लाख रुपए की बीते 14 दिसंबर को ई निविदा प्रकाशित की गई थी। जबकि इसका इस्टीमेट जिस पर शासन की ओर से मुहर लगाने के साथ बजट पास हुआ, उसमें 23 लाख की जगह 40 लाख, 25 लाख की जगह 43 लाख 60 हजार और 20 लाख की जगह 40 लाख था। इन तीन सड़कों के बांड में भी खेल किया गया। ई-टेडरिंग में दर्शाए गए निर्माण लागत की बांड और इस्टीमेट रिवाइज की प्रक्रिया में सौ प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि कर दी गई थी। इस मामले को सदर विधायक डॉ. संगीता बलवंत ने प्रमुखता से उठाने के साथ शिकायत जिलाधिकारी से की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने आनन-फानन में बीते 30 मार्च को टीम का गठन कर 10 दिन के अंदर पूरे मामले से पर्दा उठाने का निर्देश दिया था लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद टीम की ओर से जांच रिपोर्ट नहीं दी गई है। विधायक डॉ. संगीता बलवंत ने बताया कि अभी तक रिपोर्ट जिला प्रशासन की ओर से नहीं आई है। जिलाधिकारी ने 10 दिन का समय दिया था। अगर रिपोर्ट संतोषजनक और जल्द नहीं आती है तो इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को देने के साथ जांच कराई जाएगी

Leave a Reply