विधायक निधि खर्च करने मे सदर विधायक फिसड्डी-गाजीपुर

गाजीपुर- सदर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से मिले डेढ़ करोड़ रुपये में से अब तक 75.50 लाख रुपये खर्च हो किया जा चुका है। निधि के इस पैसे में से 80 फीसदी धन केवल विद्यालयों पर ही खर्च किए गए हैं। बाकी बचे पैसे के लिए कार्यों का प्रस्ताव भेजा गया है। देखा जाए तो सदर विधानसभा क्षेत्र में एक साल के भीतर कोई बड़ा काम नहीं हुआ, जो आम जनता की समस्या से सरोकार रखता हो।
सदर विधायक संगीता बलवंत ने अपने विधायक निधि का अधिकतर पैसा शिक्षा क्षेत्र में लगाया है। विधायक निधि से बालेश्वर पांडेय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र को पांच लाख, बाबा घरभरनदास शिक्षा निकेतन को चार लाख, महिला महाविद्यालय तलवल को चार लाख, आदर्श एमडी महिला महाविद्यालय को चार लाख, मां पार्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महराजगंज को दो लाख, कक्ष निर्माण एवं चाहरदीवारी निर्माण के लिए 11 विद्यालयों को स्वीकृति दी गई है लेकिन एक लाख 24 हजार की धनराशि अभी भी शेष है।
सदर विधानसभा क्षेत्र के करंडा, पुरैना, सोकनी सहित दर्जनों गांवों में गंगा के भीषण कटान से लोग बेघर होते जा रहे हैं। नदी प्रतिवर्ष तबाही मचाती है, लेकिन इन कटान पीड़ितों के जख्मों पर जनप्रतिनिधि केवल बाढ़ के दिनों में ही मरहम लगाते हैं। अन्य दिनों में स्थायी समस्या के समाधान के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जाती। बाढ़, कटान के साथ ही सदर क्षेत्र में लंबे समय से विश्वविद्यालय और मेडिकल कालेज की मांग भी अब ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। सड़कें भी जर्जर और सालों से उधड़ी हुई हैं, इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। नगर में अतिक्रमण से लोग कराह रहे हैं। शुद्ध जलापूर्ति भी नगरवासियों के लिए जटिल समस्या बनती जा रही है। इन समस्याओं पर कोई ध्यान तक देने वाला नहीं है। जबकि इन समस्याओं का समाधान करने के लिए विस चुनाव के पूर्व जनता से वादे किए गए थे। सदर विधायक ने अभी तक विद्यालयों के अलावा 11 लाख रुपये खर्च कर ग्राम भिक्खेपुर में इंटरलाकिंग का कार्य कराया है। वर्तमान में विधायक निधि से करीब 49.50 लाख रुपये का नया प्रस्ताव भेजा गया है। इसे जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी। इस प्रस्ताव में भी 80 फीसदी से अधिक धन निजी विद्यालयों को दिया गया है। आम जनता इससे नाखुश है और विकास के मुद्दे पर वोट देने के बाद अब खुद को छला हुआ महसूस कर रही है। देखा जाए तो बीते एक साल के कार्यकाल में सदर विधायक जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हैँ।
निधि का पैसा कहां जा रहा है जनता समझ रही है
सदर विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा के क्षेत्र में विकास जरूरी है लेकिन पिछले एक साल में विधायक ने केवल एक क्षेत्र में निधि का पैसा बहाने का काम किया है। इससे समाज का विकास संभव नहीं है। आम जनता इसे बखूबी समझ रही है कि धन कहां जा रहा है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अभी तक कोई ऐसा काम नहीं किया गया है, जिससे आम जनता की समस्या को दूर किया जा सके।