विधायक मुख्तार अंसारी पी०जी०आई० से डिस्चार्ज, बांदा जेल की तैयारी
लखनऊ- मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लखनऊ पी०जी०आई० के डाक्टरों ने स्वास्थ्य हो जाने के कारण चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बाहुबली के डिस्चार्ज होने के कारण पुलिस ने मुख्तार अंसारी को पुनः बांदा ले जाने की तैयारी मे लग गयी है। मुख्तार अंसारी के समर्थकों मे बाहुबली को बांदा जेल ले जाने की खबर से काफी आक्रोश है। वही मुख्तार अंसारी की प्रबल विरोधी मुहम्मदाबाद की विधायक और स्व०कृष्णा नन्द राय की पत्नी अलका राय का कहना है कि शासन मुख्तार अंसारी को तिहाड़ जेल दे जहाँ उनका एम्स मे इलाज भी हो और सी०बी०आई०कोर्ट मे आसानी से पेसी भी होती रहेगी। गौरतलब है दिल्ली सी०बी०आई० कोर्ट मे काफी दिनों से मुख्तार अंसारी उपस्थित नही हुये है।