विधायक सुनीता सिंह ने लिया गोंद

गाजीपुर – जमानियाँ के हेतिमपुर स्थित बीआरसी परिसर में गुरुवार को विधायक सुनीता सिह ने अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में 674 छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरित किया। विधायक इन विद्यालयों को गोद ली हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक रेनू देवी ने कमरा कम होने की शिकायत की। विधायक सुनीता सिह ने कहा कि दोनों विद्यालयों की स्थिति छह माह में सुधर जाएगी। विद्यालयों की बाउंड्री और अन्य विकास कार्यो के लिए विधायक निधि से साढ़े आठ लाख रुपये दी हूं। बाउंड्री निर्माण का कार्य एक सप्ताह में शुरू होगा। इसके बाद विद्यालय परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला सहित अन्य सामान भी लगाए जाएंगे। पूरे परिसर में पौधरोपण कर विद्यालय को हरा भरा किया जाएगा। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। सरकार की मंशा है कि शिक्षा के स्तर को उपर उठाया जाए। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी धनपति यादव, मिथिलेश सिह, सुनील सिह, अरविन्द कुमार सिह, रेनू देवी, बंटी तिवारी, श्रवण गुप्ता, संतोष वर्मा, नारायण दास चौरसिया, अजय राय, बृजेश त्रिपाठी, सरदार हरजीत सिह, अनिल कुमार, जय प्रकाश गुप्ता, शशि शेखर उपाध्याय, मनोज आदि मौजूद थे।

Leave a Reply